अररिया गलगलिया रेल परियोजना में 90 फीसद भू अधिग्रहरण संपन्न



- बाधा उत्पन्न करने वाले ईंट भट्ठा संचालक पर केस करने का निर्देश - 25 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाने का हो चुका टेंडर
- अब तक 400 करोड़ का किया गया जमीन अधिग्रहण
- गलगलिया-टेढ़ागाछ 60 किलोमीटर तक बिछेगा रेल लाइन संवाद सहयोगी, किशनगंज : अररिया-गलगलिया रेल परियोजना को लेकर प्रथम फेज में 25 किलोमीटर रेल लाइन बिछाया जा रहा है। जिसे लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने इस परियोजना से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, कटिहार रेल प्रमंडल के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि बेलागूड़ी ईंट भट्ठा संचालक नंग नारायण ने जमीन का मुआवजा लेने के बाद भी ईंट भट्ठा का सामग्री नहीं हटाया है। जिसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने रेलवे के अभियंता को सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर केस दर्ज करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्य मे प्रगति लाने की बात कही।
बताते चलें कि पहले फेज में गलगलिया से पौआखाली तक अधिग्रहण किए जाने वाले 90 फीसद जमीन का 400 करोड़ रुपये में अधिग्रहण किया गया है। गलगलिया से अररिया रेल परियोजना में 1000.3 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है। इस परियोजना में किशनगंज क्षेत्र में 60 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाया जाएगा, जो टेढ़ागाछ सीमा तक होगा। उसके बाद अररिया जिला के अंतर्गत टेढ़ागाछ से अररिया जिला में रेल लाइन बिछाया जाएगा। प्रथम फेज में गलगलिया से पौआखाली तक व दूसरे फेज में पौआखली से टेढ़ागाछ तक रेल लाइन बिछाया जाएगा। टेढ़ागाछ में रेल परियोजना के लिए 164.9360 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। इस रेल परियोजना को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड के नौ मौजा का जमीन अधिग्रहण किया जाना है। जिसमें दहीभात, बलुआडांगी, झाला, झुनकी मुशहरा, आशा, रामपुर, चरघरिया, धवेली शामिल है। वहीं दूसरी ओर गलगलिया से पौआखाली तक 90 फीसद जमीन अधिग्रहण हो चुका है। जिसमें कनकपुर, बेलागूड़ी, भोगडाबर, हजारीगच्छ, जीरनगच्छ, मलिन गांव, नुनियाटाली, पौवाखाली, साबोडांगा, सालगुड़ी, सुखानी, तातपौवा, पौवाखाली 221, दल्ले गांव, गोथरा, कनपुर मौजी की जमीन अधिग्रहण की गई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार