कोरोना से घबड़ाने की नहीं, सजग रहने की है जरूरत

अररिया। नरपतगंज प्रखंड के एक क्वारंटाइन सेंटर से चार कोरोना मरीज मिले हैं। बुधवार को चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सा प्रभारी डॉ. विपिन कुमार ने कहा कि मधुरा पश्चिम पंचायत के साहेबगंज क्वारंटाइन सेंटर में चार लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जिसके आलोक में चार लोगों को फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है कितु मामले को लेकर क्वारंटाइन सेंटर में हलचल मचा हुआ है। हालांकि इस क्वारंटाइन सेंटर में लोगों का जांच जारी है और सभी संदिग्धों पर खास नजर रखी जा रही है ताकि पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तुरंत बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखे जाने की व्यवस्था की जाए। चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि नरपतगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में विद्यालयों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। क्वारंटाइन सेंटर के संदिग्धों की नियमित जांच चल रही है कितु कोरोना पॉजिटिव के मरीजों का मिलना यहां पहला मामला है। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसके रोकथाम का उपाय संभव है। इधर नरपतगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायत के लोग अनजाने भय से सहमे हुए हैं नए चेहरों को पंचायत में आने की सख्त मनाही है और यदि कोई व्यक्ति जो बाहर से आया है वह पंचायत के भीतर प्रवेश करते हैं तो उन्हें गांव वाले पंचायत के सरहद पर हीं रोककर क्वारंटाइन सेंटर में जाने की हिदायत देते हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉ विपिन कुमार ने बताया कि जिन लोगों का कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है उसमें मधुरा पश्चिम पंचायत के तीन व्यक्ति एवं मधुरा उत्तर पंचायत के एक व्यक्ति शामिल है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार