होम क्वारंटाइन में सामाजिक दूरी का पालन करें : बीडीओ

मुंगेर। प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर कार्यालय सभा कक्ष में बीडीओ डॉ. प्रभात रंजन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर संबंधित व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बीडीओ. डॉ. प्रभात रंजन ने कहा कि पदाधिकारी कैंपों ने आवासन, नाश्ता, भोजन, पेयजल, शौचालय सहित विभिन्न सुविधाओं की सतत निगरानी करना सुनिश्चित करेंगे। 14 दिन बाद क्वारंटाइन कैंप से निकलने वाले प्रवासी घर में 7 दिनों तक स्वयं को एकांतवास में रखेंगे। इस दौरान वे सामूहिक दूरी रख कर क्वारंटाइन कैंप की नियमों का घर में भी पालन करेंगे। रेडजोन के अलावे अन्य सभी प्रवासी जो होम क्वारंटाइन हुए हैं। उनके घरों पर पर्चियां चिपकायी जाएगी। नियमित स्क्रीनिग कर उनकी सतत निगरानी की जाएगी। इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र की जनता से सामूहिक दूरी पालन का जीवन शैली अपनाने की अपील की। मौके पर सीओ मो अबुल हुसैन,सीडीपीओ गुंजन मौली, थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह मौजूद थे।

लॉकडाउन ने छीना रेहड़ी व्यवसायियों का रोजगार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार