दो और संक्रमित मरीज की पुष्टि, तीन दिनों में स्कोर पहुंचा 19

संवाद सहयोगी, किशनगंज : जिले के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी श्रमिकों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को दो और संक्रमित मरीज मिलने से लोगों में भय का माहौल है। विगत तीन दिनों में 19 नए मरीजों के मिलने से प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क हो गई है। बहादुगंज व पोठिया निवासी दोनों मरीजों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज के रूलर हेल्थ सेंटर महेशबथना में आइसोलेट किया गया है। साथ ही दोनों का ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाला जा रहा है।

किशनगंज, कोचाधामन, बहादुरगंज, ठाकुरगंज के बाद पोठिया के क्वारंटाइन सेंटर में भी एक कोरोना वायरस संक्रमित प्रवासी मिल चुका है। अब तक जिला में 33 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिला है, जिसमें 13 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 19 का इलाज चल रहा है और बंगाल निवासी एक युवक को घर भेजा जा चुका है।
अररिया गलगलिया रेल परियोजना में 90 फीसद भू अधिग्रहरण संपन्न यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार