मुजौना में राशन की घटतौली से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

गोपालगंज : मांझा प्रखंड की शेखपरसा पंचायत के मुजौना गांव के ग्रामीण ने जनवितरण प्रणाली की दुकान पर राशन की घटतौली करने तथा समय पर राशन नहीं देने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना था कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदार दुकानदार जगदीश सिंह समय पर राशन नहीं देते हैं। इसके साथ ही निर्धारित यूनिट से कम राशन दिया जा रहा है। डीलर 50 किलो राशन की जगह 30 किलो राशन देते हैं। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर डीलर ने बताया की बीपीएल कार्डधारी को 35 किलो तथा एपीएल कार्डधारी को 25 किलो राशन देना है। जबकि सभी लोग 35 किलो यूनिट के हिसाब से राशन मांगते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार से मिलने वाले फ्री राशन का वितरण लाभुकों को उनके कार्ड के हिसाब से राशन देने के बाद वितरित किया जाता है। हंगामा करने वालों में चिता देवी, हिरामती देवी, राजू बीन, सिधु देवी समेत तमाम ग्रामीण शामिल रहे।

भूमि विवाद में दो पक्ष भिड़े, फरसा से हमला में पिता-पुत्र सहित तीन घायल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार