अब दूरदर्शन से एक से पांच तक के छात्र भी कर सकेंगे पढ़ाई

सिवान । जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर 22 मार्च से ही स्कूल व कॉलेज बंद हैं। ऐसे में वर्ग एक से 5 वीं तक के छात्रों का पठन-पाठन स्कूल में नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी ने पत्र जारी कर एक जून से वर्ग एक व दो की पढ़ाई दोपहर 03:05 से चार बजे शाम तक व तीन से पांच तक के छात्रों की पाठ्य पुस्तक पर आधारित कक्षा का संचालन दोपहर चार बजे से शाम पांच तक करने की सूचना देते हुए सभी डीपीओ व डीईओ को इसका प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया। उन्होंने वर्गवार कार्यक्रम देखने व इसके माध्यम से पढ़ने वाले छात्रों की सूची भी प्रतिवेदित करने को कहा है। बता दें कि शिक्षा विभाग ने पहले चरण में 20 अप्रैल से दूरदर्शन के माध्यम से सुबह 11 से 12 बजे के बीच नौवीं व दसवीं की कक्षाएं पाठ्य पुस्तक पर आधारित संचालित होने लगी। इसके बाद 4 मई से बिहार शिक्षा परियोजना ने चार मई से 11 वीं व 12 वीं के छात्रों की कक्षाएं सुबह 10:05 से 11 बजे तक प्रसारण जारी किया। साथ ही सुबह नौ बजे से 10 बजे के बीच वर्ग छह से आठ तक के छात्रों की कक्षाएं भी शुरू कर दी। लेकिन वर्ग एक से पांच तक के छात्रों की कक्षा संचालित करने से संबंधित कोई सूचना दो महीने तक नहीं आई। ऐसे में छात्र घर में अभिभावकों के पास बैठ कर पठन-पाठन करने को मजबूर थे। इन छात्रों की पढ़ाई को लेकर जागरण ने पिछले दिनों खबर भी प्रकाशित किया था। इसका असर 27 मई को देखने को मिला।

बड़हरिया में तीन दुकानों का ताला तोड़ा, एक से हजारों की चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार