शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने कुलपति को दी बधाई

जागरण संवाददाता, सुपौल: प्रो. डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी को महाविद्यालय कुलपति बिहार सरकार पटना द्वारा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में कुलपति पद पर नियुक्त होने पर सत्येंद्र नारायण सिंह महिला महाविद्यालय सुपौल के प्रधानाचार्य प्रो. अवनींद्र कुमार सिंह एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने बधाई दी है। प्रो. डॉ. द्विवेदी भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में दर्शनशास्त्र विषय में डीन के पद पर आसीन हैं। स्वभाव से मृदुभाषी, शांत चित्त स्वभाव एवं अपनी विद्वता के कारण विश्वविद्यालय में एक अलग प्रतिष्ठा हासिल की है। ज्ञात हो कि प्रो. डॉ. द्विवेदी बीएसएस कॉलेज सुपौल में 2 नवंबर 1982 में व्याख्याता के पद पर नियुक्त हुए। महाविद्यालय स्तर पर भी उन्हें काफी प्रतिष्ठा प्राप्त है। व्याख्याता से कुलपति तक के सफर में वे अपनी विद्वता के कारण लब्ध प्रतिष्ठित माने जाते हैं। सुपौल जिला से भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर आसीन होने वाले ये प्रथम प्राध्यापक हैं। इनके कुलपति का समाचार मिलते ही शहरवासियों और शिक्षा प्रेमियों में काफी उल्लास है।

गणपतगंज कांड का पुलिस ने किया उदेभेदन, दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार