नल-जल का काम 15 तक करें पूरा

मधुबनी। झंझारपुर प्रखंड कार्यालय के बीआरसी भवन में प्रभारी बीडीओ सह वरीय उपसमाहर्ता विकाश कुमार ने सात निश्चय योजना को लेकर वार्ड सदस्य, पंचायत सचिव एवं मुखिया संग समीक्षात्मक बैठक की। इसमें यह बात छनकर सामने आई कि प्रखंड के विभिन्न 49 वार्ड में नल जल योजना का काम पेंडिग है। सभी योजनाओं में राशि की निकासी लगभग निकासी की जा चुकी है। इसे गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने हर हालत में योजना का काम 15 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया।

बैठक में यह बात भी सामने आई कि कई नल जल योजना पानी बिजली कनेक्शन के अभाव में पानी नहीं उड़ेल रहा है। बीडीओ ने दूरभाष पर विद्युत विभाग के जेई को दूरभाष पर ऐसे सभी वार्ड में कनेक्शन की बाधा दूर करने का निर्देश दिया। काम की प्रगति की प्रतिदिन मॉनिटरिग करने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया। बीडीओ ने पंचायत सचिवों को बैठक में हड़काया भी। चेतावनी दी कि अगर इसमें कोताही बरती गई तो उनके खिलाफ निलंबन की अनुशंसा डीएम से सीधे की जाएगी। उन्होने कहा कि वे एक जून को इसकी फिर समीक्षा करेंगे ताकि काम की गति की जानकारी प्राप्त हो सके। 128 वार्ड में गली नाली का काम पूरा हो चुका है। कई वार्ड में येाजना पैसा के अभाव में प्रारंभ नहीं हो रहा है। बीडीओ ने पंचायत सचिवों को ऐसे काम की सूची उपलब्ध कराने को कहा। ताकि, जिला से राशि का डिमांड किया जा सके। उन्होने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि जो भी पंचायत प्रतिनिधि विकासात्मक कार्य में रूचि नहीं दिखायेंगे उनके खिलाफ पदच्यूत करने का प्रस्ताव पंचायती राज विभाग को भेजा जाएगा। उन्होने पंचायत प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि काम में रूचि लें और समय पर काम पूरा करायें। बैठक में बहुतेरे वार्ड सदस्य, सभी पंचायत सचिव एवं मुखिया गण अथवा उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।
पावर स्टेशन निर्माण बनने से होगी बिजली की निर्बाध आपूर्ति यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार