ग्रामीण बैंक ने रेड क्रॉस को सौंपी राहत सामग्री

जहानाबाद : कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक अफसर एवं वर्कस आर्गेनाइजेशन ने रेड क्रॉस सोसायटी को राहत सामग्री के साथ-साथ 10 हजार का रुपये का चेक सौंपा। आर्गेनाइजेशन के सचिव राहुल कुमार तथा कृष्ण कुमार ने बताया कि रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा लगातार पीड़ित मानवता की सेवा की जा रही है। सोसायटी के इस सेवा भाव में हमलोग भी शामिल होना चाह रहे हैं। इसी उद्देश्य से 153 पैकेट राहत सामग्री प्रदान किया गया है। आर्गेनाइजेशन के लोगों ने रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विश्वनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष राजकिशोर तथा कार्यकारिणी के सदस्य दीपक कुमार को राहत सामग्री प्रदान किया। इस मौके पर साहो बिगहा के अधिकारी साकेत कुमार भी मौजूद थे।सचिव ने बताया कि अधिकारी तथा कर्मी के संयुक्त प्रयास से यह व्यवस्था की गई है। राहत सामग्री उपलब्ध कराए जाने पर रेड क्रॉस के सचिव ने आर्गेनाइजेशन के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस मौके पर यूथ रेड क्रॉस के जिला संयोजक अमित कुमार, कार्यालय प्रभारी रंजय कुमार तथा शैलेश कुमार भी मौजूद थे।

गुजरात से वापस लौटे 316 प्रवासी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार