अरवल में 185 प्रवासियों का हुआ स्वास्थ्य जांच

अरवल : लॉकडाउन के दौरान गुरुवार को जिले में बाहर से आने वालों का सिलसिला जारी रहा। रेलवे स्टेशन से ट्रेन से लौट रहे लोगों को स्थानीय गांधी मैदान में लाकर स्वास्थ्य जांच किया गया। खाना और नाश्ता के बाद सभी प्रवासी को घर के निकट क्वारंटाइन सेंटर पहुंचाया गया।

जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में 111, कलेर में 11, करपी में दो, कुर्था में 61 लोग दूसरे राज्य एवं जिले से आए और वहां के स्वास्थ्य केंद्रों में उनलोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने बताया कि 23 मार्च से अब तक इस जिले में 9302 लोग बाहर से आ चुके हैं। चिकित्सकों की टीम द्वारा इन लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 38 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 10 लोगों का स्वास्थ्य ठीक हो गया है और इसके कारण उनलोगों को घर छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला कोषांग द्वारा विभिन्न रेलवे स्टेशनों से 810 लोगों को लाया गया है। इस प्रकार अब तक कुल 8615 लोग बाहर से आ गए हैं। उनलोगों के उनके पंचायत स्थित क्वारंटाइन सेंटर में 21 दिनों के लिए रखा जा रहा है। वहां खाने तथा रहने का इंतजाम किया गया है। डीएम ने बताया कि यदि उनके अभिभावक यह संकल्प पत्र भरकर देंगे कि हमारे घर में रहने के लिए क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है तो वैसे लोगों को घर भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनलोगों के बारे में लगातार जानकारी हासिल की जा रही है। क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों की लगातार स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके पहले दूसरे राज्य से 7815 लोग आए थे। जिलाधिकारी ने कहा कि सदर अस्पताल में बुधवार को 15 लोगों का सैंपल लिया गया था और उसे जांच के लिए पटना भेजा गया है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक किए जाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में भी ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
- निष्ठा से करें कार्य, संकट में लोगों का रखें ख्याल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार