आज खुलेंगी ज्वेलरी व हेयर ड्रेसर की दुकानें

सिवान । कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन में लोगों को अब जाकर कुछ राहत मिली है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक दुकानें खोली जा रही है। इस दौरान दुकानों पर दुकानदारों व ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी का पालन कराया जा रहा है। गुरुवार को कपड़े, रेडीमेंट वस्त्र, कॉस्मेटिक्स, प्लास्टिक गुड़्स, फर्नीचर, जूते-चप्पल, स्पो‌र्ट्स सामग्री, किताब व स्टेशनरी, स्पेयर पा‌र्ट्स, ऑटोमोबाईल्स, चार पहिया व दो पहिया वाहन, साइकिल, मोटर साइकिल, ट्रेक्टर सहित टायर एवं ट्यूब्स, लूब्रिकेंट (मोटर वाहन/मोटर साइकिल/स्कूटर मरम्मत सहित), निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान जैसे सीमेंट, बालू, स्टील, स्टोन, गिट्टी, सीमेंट ब्लॉक, ईंट, प्लास्टिक पाईप, हार्डवेयर, सैनिटरी फिटिग, लोहा, पेंट, शटरिग सामग्री आदि व बढ़ई एवं आरा मशीन की दुकानें, गैरेज व वर्कशॉप आदि की दुकानें खुली रही। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को शहर की इलेक्ट्रिकल्स गुड्स, पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर्स, इलेक्ट्रानिक्स गुड्स जिसमें मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, यूपीएस एवं बैट्री (विक्रय एवं मरम्मत) तथा प्रदूषण जांच केंद्र, कृषि से संबंधित उद्योग, प्रतिष्ठान, दुकान (खाद, बीज, सिचाई, फॉर्म मशीनरी, इक्विपमेंट, प्रोसेसिग प्लांट), ज्वेलरी, घड़ी, चश्मा की दुकान, स्पॉ, सैलून, हेयर ड्रेसर शॉप, टेलर आदि की दुकानें खोली जाएंगी।

बड़हरिया में तीन दुकानों का ताला तोड़ा, एक से हजारों की चोरी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार