कहला गांव में छापेमारी कर लौट रही उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

गोपालगंज : बरौली थाना क्षेत्र के कहला गांव में छापेमारी कर लौट रही उत्पाद विभाग की टीम पर घेरकर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में उत्पाद विभाग की टीम बालबाल बच गई। ईंट-पत्थर वाहन पर गिरे। उत्पाद विभाग की टीम वहां से बच कर आगे निकल गई। इस छापेमारी में उत्पाद विभाग की टीम ने 20 क्विटल जावा महुआ तथा 20 लीटर चुलाई शराब बरामद किया है। उत्पाद विभाग की टीम पथराव करने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने में जुट गई है।

बताया जाता है कि उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार को सूचना मिली कि बरौली थाना क्षेत्र के कहला वार्ड संख्या पांच में कच्ची शराब बनाई जा रही है। इस सूचना पर उत्पाद अधीक्षक ने उत्पाद विभाग की टीम को कार्रवाई करने को निर्देश दिया। इस निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को कहला गांव में छापेामरी कर 20 क्विटल जावा महुआ तथा 20 लीटर चुलाई शराब बरामद किया। हालांकि धंधेबाज फरार हो गए। बताया जाता है कि छापेमारी करने के बाद उत्पाद विभाग वापस लौट रही थी। तभी कुछ लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम को घेर लिया। इस दौरान कुछ लोग पथराव करने लगे। इस पथराव में उत्पाद विभाग की टीम बालबाल बच गई। ईंट पत्थर वाहन पर गिरे। किसी तरह से वहां से बच कर उत्पाद विभाग की टीम वापस लौट आई। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी कर गांव से बाहर निकल रही उत्पाद विभाग की टीम पथराव किया गया। पथराव करने वाले शराब के धंधे से जुड़े हुए हैं। इस मामले में कुछ लोगों को चिन्हित कर उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई करने में जुट गई है।
अब मनरेगा से सुधरेगी एक एकड़ तक के तालाब की दशा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार