विपक्ष के लोग आपराधिक घटनाओं को दे रहे हैं अंजाम : सांसद

गोपालगंज : हथुआ थाना क्षेत्र के रूपन चक गांव में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। विपक्ष के लोगों के द्वारा साजिश के तहत आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का कार्य किया जा रहा है। ताकि सूबे में चल रही सुशासन की सरकार को बदनाम किया जा सके। ये बातें शहर थावे रोड स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्च में विकास का कार्य हो रहा है। ऐसे में विपक्ष के लोग सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे है। ऐसे लोगों को चिन्हित करने की जरुरत है। उन्होंने जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय के समर्थन में कहा कि तिहरे हत्याकांड मामले में जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय का नाम जोड़ा गया है। रुपनचक तिहरे हत्याकांड मामले में उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। अगर कोई दोषी हो तो उसे सजा भी मिले। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार न तो किसी को फंसाती है और ना ही किसी को बचाती है। वहीं जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि तिहरे हत्याकांड मामले में जदयू विधायक का नाम जोड़ कर सरकार को बदनाम करने की साजिश हो रही है। रुपनचक गांव में जो घटना हुई वह दुखद है। इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

अब मनरेगा से सुधरेगी एक एकड़ तक के तालाब की दशा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार