कोरोना वायरस को लेकर हुआ ये बड़ा अध्ययन, पढ़े

अनुसंधानकर्ताओं ने एक अध्ययन में बोला है कि दो सूजन रोधी दवाएं उस एंजाइम पर रोक लगा सकती हैं जिसकी वजह से कोरोना वायरस शरीर में जाने के बाद अपना प्रजनन करता है या अपनी प्रतिकृति तैयार करता है. इनमें से एक दवा मानव को व एक दवा पशुओं को दी जाती है.

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मॉलिक्यूलर साइंसेज में प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट में विभिन्न दवा एजेंसियों द्वारा मानव व पशुओं के लिए सुझाई गईं 6,466 दवाओं का अध्ययन करने के लिए कंप्यूटर तकनीकों का सहारा लिया गया. स्पेन स्थित यूनिवर्सिटैट रोविरा के अनुसंधानकर्ताओं ने यह अध्ययन किया कि क्या इन दवाओं का प्रयोग वायरस के एम-प्रो नाम के उस एंजाइम पर रोक लगा सकता है जो प्रतिकृति बनाने में इस खतरनाक विषाणु की मदद करता है. उन्होंने पाया कि मानव व पशुओं को दी जाने वाली सूजन रोधी दवाएं-कारप्रोफेन व सेलेकोक्सिब विषाणु प्रतिकृति बनाने में कोरोना वायरस की मदद करने वाले एंजाइम को अवरुद्ध कर सकती हैं.

अन्य समाचार