बीमा योजना का लाभ लेने में पीछे न रहें लाभुक : जैन

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लाभुक लेने में पीछे न रहें। सबसे कम प्रीमियम पर चार लाख का बीमा राशि का लाभ किसी भी कारण से मौत होने पर उनके स्वजन को मिलेगा। उक्त बातें दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी रविद्र कुमार जैन ने शुक्रवार को कही।

क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि विगत वर्ष जिन खाताधारकों को ने इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत खाता खुलवाया था, उसका नवीकरण का अंतिम समय एक जून तक है। उक्त अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा की 12 रूपये व जीवन ज्योति बीमा 330 रूपये की सलाना प्रीमियम राशि को जमा कर योजना के लाभ हकदार बने। वहीं बैंक के रिकवरी अफसर बीएन तिवारी ने बताया कि पालिसी की वैधता एक जून से 31 मई 2021 तक होगी। अगर बीमा अवधि के दौरान खाताधारक का किसी कारण से मौत हो जाती है तो इन दोनों योजनाओं के लिए दो-दो लाख रुपये का दावा स्वजनों को प्राप्त होंगे। यानि स्वजनों को चार लाख रुपये मिलेंगे।
एक जून से कोर्ट में काम करेंगे वकील यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार