लाखों खर्च, फिर भी ग्रामीणों को नहीं मिल रहा नल का जल

गोपालगंज : कुचायकोट प्रखंड की सोनहुला गोकुल पंचायत के धर्मपुर गांव में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को नल-जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। बताया जाता है कि धर्मपुर गांव के वार्ड नंबर एक और दो में दो वर्ष पूर्व वार्ड प्रबंधन एवं क्रियान्वयन समिति ने नल-जल योजना की राशि की निकासी कर ली। राशि निकासी के बाद आधा अधूरा काम कर संबंधित संवेदक ने काम छोड़ दिया। जिससे राशि खर्च होने के बाद भी इस गांव के लोगों को नल का जल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण गौरव कुमार ने बताया कि इस गांव में पेयजल को लेकर काफी समस्या है। ऐसे में हर घर नल का जल योजना आने के बाद गांव के लोगों में काफी खुशी थी कि अब हर घर को नल का जल उपलब्ध होगा। लेकिन स्थानीय स्तर पर राशि के दुरुपयोग और काम गुणवत्ता पूर्ण नहीं होने से आज तक किसी भी नल से पानी नहीं टपका। इस बारे में जब भी पदाधिकारियों से संपर्क कर अपनी समस्या बताई गई तो कहा गया कि जल्द ही इसमें सुधार कर लिया जाएगा। लेकिन आज तक न तो सुधार हुआ और ना ही गांव के लोगों को नल का जल मिला। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त होने लगा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र ही काम पूरा कर घरों में नल का जल नहीं पहुंचाया गया तो वे लोग आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

अब मनरेगा से सुधरेगी एक एकड़ तक के तालाब की दशा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार