कुशल श्रमिकों से आएगी आर्थिक समृद्धि

जहानाबाद : जहानाबाद जिले में लौटे प्रवासी में कुशल श्रमिकों के बूते आर्थिक समृद्धि आ सकती है। अब तक जो सर्वेक्षण कराया गया है उसमें भारी संख्या में तकनीकी कार्य में दक्ष लोग आए हैं। कोरोना वायरस के कारण मजदूरों के बीच उत्पन्न बेरोजगारी की समस्या दूर करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। नए क्षेत्र में नियोजन के लिए जिला प्रशासन कार्य कर रहा है। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने गुरुवार को कुशल श्रमिकों को कारखाने, कुटरी उद्योग, रेडिमेड गार्मेंटस, प्लास्टीक , जूता-चप्पल उद्योग में लगाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने सिकरिया स्थित उद्योग केन्द्र इंडस्ट्रीयल एरिया तथा चमड़ा उद्योग का भी निरीक्षण किया। जिले को उद्योग का हब बनाने की तैयारी चल रही है। स्कील मैपिंग का कार्य कराया जा चुका है। जो श्रमिक जिस कार्य करने को लेकर इच्छुक है उन्हें उसी तरह का कार्य दिया जा रहा है।

जहानाबाद में 6 कोरोना पॉजिटिव मिले, मरीजों की संख्या 136 यह भी पढ़ें
उद्योग तथा श्रमिक विभाग द्वारा सर्वे के अनुसार टेक्सटाइल क्षेत्र से 1650, रेडिमेड गार्मेंटस एवं साड़ी 250-250 , प्लास्टिक उद्योग 720, अल्मुनियम 110 , जूते -चप्पल उद्योग में 410, टेक्निसियन 180, वाहन चालक 160 , सर्विस प्रावाईडर के रूप में काम करने वाले 400 श्रमिकों की पहचान की गई है। श्रमिकों की कुशलता को देखते हुए उद्योग स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में लगभग दस हजार श्रमिकों को काम देने का लक्ष्य रखा गया है। विभिन्न योजनाओं में अबतक लगभग 30 हजार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि श्रमिकों को अधिक-से-अधिक काम एवं रोजगार दिलाई जा सके। लोगों को छोटे-छोटे उद्योग धंधे में लगाया जा सके ताकि कम लागत में लोग कार्य कर सकें।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार