पूर्णिया में मिले आठ नए कोरोना पॉजिटिव

पूर्णिया । जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में जबरदस्त उछाल आया है। शुक्रवार को आए कोरोना के 8 नए पॉजिटिव मामलों के साथ अब यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। वहीं शुक्रवार को 8 मरीजों ने कोरोना को मात दी। सभी ठीक हुए मरीजों को आइसोलेशन स्थल से ताली बजाकर विदा किया गया।

गुरुवार को भी जिले में 9 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। बुधवार को भी 8 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई थी। इस तरह से तीन दिनों में 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। सभी प्रवासी कामगार हैं जो हाल में श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने गृह जिला वापस लौटे हैं। अभी सभी को जिला मुख्यालय के आइसोलेशन स्थल में रखा गया है। 26 मई को भी चार कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई थी। इस तरह पिछले चार दिनों में 29 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हो चुकी है और अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 73 पहुंच गया है। हालांकि इसके साथ ही उसी रफ्तार से कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। शुक्रवार को आठ पॉजिटिव मरीज में धमदाहा से 2, बीकोठी से 1, रुपौली से 1, बैसा से 02, बनमनखी से 1 शामिल हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 42 ही है। कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों की संख्या अब 31 हो गई है। 1139 संदिग्धों का अबतक सैंपल लिया गया है। इसमें शुक्रवार को 32 प्रवासियों का सैंपल भी शामिल है। एक मरीज अररिया का है जो जेल आइसोलेशन सेल में थे उसको जमानत मिलने के बाद उसके जिला में भेज दिया गया है। प्रखंडवार संक्रमित मरीजों की संख्या
आपदा कार्य से बाहर रहने का निर्णय यह भी पढ़ें
रुपौली - 29
पूर्णिया पूर्व - 9
जलालगढ़ - 9
श्रीनगर - 7
बैसा - 5
अमौर - 3
बीकोठी - 5
धमदाहा - 2
भवानीपुर - 1
केनगर - 1
बनमनखी - 1
---------------------
कुल पॉजिटिव - 73
एक्टिव मामला - 42
स्वास्थ्य हुए मरीज -31
नए मिले मरीज - 8
--------------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार