वीडियो कॉन्फ्रेंसिग कर सीएम ने ली जिले की हालात की जानकारी

जहानाबाद। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए जिले के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डीएम तथा एसपी मनीष ने जून महीने तक शहर में भीड़ नहीं लगाए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल, बड़े रेस्टोरेंट, मॉल, स्कूल-कॉलेज, सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां, बसों का

परिचालन पर रोक अभी लगाने की जरूरत है। छोटे-छोटे वाहनों को शर्त के साथ चलाया जा सकता है। डीएम ने कहा कि स्कूल तथा कॉलेज को जुलाई माह के प्रथम सप्ताह से दो शिफ्ट में संचालित कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिले में 350 बेड का आइसोलेशन वार्ड कार्यरत है। 500 अतिरिक्त आइसोलेशन बेड बनाया जा रहा है। 15 हजार लोग बाहर से आये हैं। जिन्हें रोजगार उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। पल्स पोलियो की तर्ज पर डोर-टू-डोर होम क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों का सर्वे 28 मई से प्रारंभ कर दिया गया है। प्रखंडों में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बाजार खोलने की जरूरत है। टिड्डी के प्रकोप से फसलों को बचाने के लिए किसानों के बीच जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।
मारपीट की घटना में प्राथमिकी दर्ज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार