कृषि व ग्रामीण विकास को मिलेगी गति : रंजीत

आरा। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक रंजीत सिन्हा ने कहा कि जिले में कृषि और ग्रामीण विकास की गति और तेज होगी। वे नाबार्ड के नए अध्यक्ष जी.आर.चितला के पदग्रहण करने पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भोजपुर जिले में भी कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है। धान आधारित कई योजनाओं पर विचार विमर्श के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। श्री सिन्हा ने बताया कि कृषि क्षेत्र से जुड़ी अन्य योजनाओं पर भी काम करने की तैयारी है। इसके अलावा ग्रामीण विकास को भी गति देने का हरसंभव प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि नाबार्ड के नवपदस्थापित नए अध्यक्ष के पास अंडमान और निकोबार द्वीप के जनजाति तथा गैर जनजाति नारियल उत्पादक कृषकों को लाभकारी कीमत सुनिश्चित कराने जैसे ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कई अवसरों पर काम करने का बड़ा अनुभव है। जिसका लाभ इस जनपद को मिलेगा। उन्होने कहा कि अभी कोविड-19 महामारी की चुनौती के बीच कृषि और ग्रामीण विकास को गति देना एक आवश्यक कार्य हो चुका है। उम्मीद है कि जिले को इसका लाभ मिलेगा।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार