शहरतेलपा क्वारंटाइन सेंटर में श्रमिकों को कराया गया योग

अरवल । प्रखंड क्षेत्र के शहर तेलपा क्वॉरेंटाइन सेंटर में शुक्रवार को योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में उपस्थित सभी प्रवासी मजदूरों को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के जिला योग प्रचारक सुमित कुमार मिश्रा के सानिध्य में योग कराया गया। योग प्रचारक ने प्रवासी मजदूरों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध करते हुए भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम ,भ्रामरी, उद्वित, ताड़ासन, ध्रुव आसन, वज्रासन सूर्य नमस्कार इत्यादि का अभ्यास कराया। उन्होंने सूर्य नमस्कार का अभ्यास भी कराया तथा बताया कि गिलोय, तुलसी, नीम, हल्दी का काढ़ा का सेवन करें। जिससे कि शरीर में किसी भी प्रकार का वायरस प्रवेश नहीं करे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि लॉक डाउन का पालन करें साथ ही साथ शारीरिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि आप लोगों को यहां इसलिए रखा गया है कि यदि आप अपने परिवार में चले जाते तो परिवार के सभी लोगों को इस जानलेवा संक्रमण की संभावना बढ़ जाती।इसको देखते हुए सरकार ने आपकी भलाई के लिए आपके स्वास्थ्य की भलाई के लिए यहां रहने की व्यवस्था की है जिससे कि यहां आप रह सके। यहां चिकित्सकों की भी व्यवस्था है। आप लोगों के स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है। इन्होंने नियमित रूप से योग करने की सलाह दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने योग शिविर में भाग लिया।

जून से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, हटाए जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार