होम क्वारंटाइन लोगों की लगातार 14 दिन तक होगी जांच

संवाद सूत्र, नगरनौसा : प्रखंड के सभी गांव और टोला में होम क्वारंटाइन में रहने वालों के सर्वे के लिए 17 सुपरवाइजर की प्रतिनियुक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी अरविद कुमार ने की है। इस टीम में कुल 188 लोगों को लगाया गया है जिसकी सूची गांव सहित सुपरवाइजरो को दिया गया है । जिसमें नगरनौसा पंचायत में योगेंद्र रविदास को ढिबरा पर, उतरी मुशहरी, पहाड़पुर मोहल्ला, छोटी, बड़ी मस्जिद, महुआ तल, पारस कुमार को भरावपर, पेठिया पर, कंचन महल्ला, तकियापर, चकपर, फाटा विगहा, कैला पंचायत में उषा कुमारी को कुड़वापर, हरगोपालपुर, दुधाइल्ला, लोदीपुर, मकदूमपुर, रामचक, गढियापर, वीणा कुमारी को कैला, खरजम्मा, महमदपुर, मानसिगपुर,तीना, उसमानपुर, भुतहा खार पंचायत में अनिल कुमार को भुतहा खार, केसौरा, पहाड़पुर, वडीहा, जानकी विगहा, पर्सडीहा, सुधीर कुमार को भदरुडीह, भदरुविघा, सैरापर, वलवा, शाहपुर, गोसाइमठ, रामपुर पंचायत के रंजीत कुमार को केवई, लक्ष्मी विगहा,रामपुर, बमपुर, जागो विगहा, लोदीपुर, अजय कुमार को अजयपुर, वोधिबिगहा, तीनी लोदीपुर, मोहिउद्दिनपुर, सदुविघा, कछियामा पंचायत के दरियापुर, कछियामा, भोभी, सकरौरा, मुशहरी, सैदनपुर, अकैर, खजुरा पंचायत के इंद्रजीत कुमार के शिवालापर, खीरुबिगहा, विशुनपुर, वाजितपुर, दलदली चक, चकमुनी, सकरपुरा, अनिल रविदास को खड्सरिया, हाजीपुर, खजुरा, कोरारी, नवल विगहा, ़फौजदरिया विगहा, फजिलापुर, अरियामा पंचायत में सुजीत कुमार को अशरफपुर, अरियामा, बहादुरपुर, मनीचक, मुर्दलीचक, शशि भूषण कुमार को सैदपुरा, कंगाली विगहा, नगमा, मुस्तफापुर, लतीपुर, दामोदरपुर वलधा पंचायत राम उचित पासवान को वैरिगंज, बदल विगहा, खजुरिया विगहा, सुल्तानपुर, जलालपुर, खपुरा खुर्द, खपुरा कला, रंजू देवी को दामोदरपुर, वलधा, सरैया, नया विगहा, शाहपुर, महानंदपुर, चौरासी, लछु विगहा, गोरायपुर पंचायत के गोरायपुर, सुलेमान चक, चिस्तीपुर, मुसहरी, मलविघा, आरिश विगहा, गिलानीचक, पूनम कुमारी को सलेमपुर, अहियातपुर, रामचक, महतोचक, वलवा, मोनियमपुर गांव शामिल है । अस्पताल के प्रभारी ने बताया कि जो लोग होम क्वारंटाइन में हैं उनके घर के दीवार पर जिला राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा एक प्रोफार्मा चिपका दिया गया है । उस प्रोफार्मा में होम क्वारंटाइन व्यक्ति का नाम, पता, चिकित्सा टीम के द्वारा भ्रमण की तिथि, अंकित किया गया है । सर्वे टीम प्रतिदिन 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने वालों को प्रतिदिन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेंगे और उस प्रोफार्मा पर अपने हस्ताक्षर करेंगे । किसी तरह की स्वास्थ्य खराब होने पर रिपोर्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देना होगा ।उसके बाद डॉक्टर की टीम इलाज करेगी ।

कोरोना को पटखनी दे घर वापस लौट आए हिलसा अनुमंडलीय चिकित्सक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार