चानन में आजतक बरकरार रहेगी बिजली की समस्या

लखीसराय । इस भीषण गर्मी के मौसम में चानन प्रखंड क्षेत्र के लोगों को 30 मई तक बिजली की समस्या का सामना करना पड़ेगा। बीते दिनों क्षेत्र में आई तेज आंधी के कारण अधिकांश विद्युत पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण 33 हजार वोल्ट का विद्युत पोल व केबल में चल रहे मरम्मत कार्य के कारण उपभोक्ताओं को इस समस्या का सामना करना पड़ेगा। मननपुर ग्रिड में हो रहे मरम्मत कार्य के चलते चानन प्रखंड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति प्रभावित है। बिजली कटौती का खामियाजा मननपुर बाजार और आसपास के लोगों को भी भुगतना पड़ रहा है। ग्रिड के अधिकारियों का कहना है कि बीते मंगलवार की मध्य रात्रि चानन में आइ तेज आंधी के कारण लगभग 400 विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसकी मरम्मत का कार्य चल रहा है। मरम्मत कार्य पूरा हो जाने पर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।


कोट
मननपुर पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति बाधित है। 33 हजार वोल्ट के विद्युत पोल की मरम्मत को ले कुछ हिस्से में विद्युत आपूर्ति बाधित है। 30 मई तक मरम्मत का कार्य चलेगा। इसके बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी। अविनाश गोड, सहायक अभियंता, पावर ग्रिड, मननपुर
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार