जून से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, हटाए जाएंगे क्वारंटाइन सेंटर : डीएम

अरवल। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से बातचीत किए जाने के उपरांत अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने कहा कि जून महीने में सभी स्कूल-कॉलेज खुलने वाले हैं। जहां भी स्कूल-कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है उसे वहां से हटाकर सामुदायिक भवनों के साथ ही निजी भवनों में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए अभी से ही तैयारी आरंभ कर दें। स्कूल तथा कॉलेज के सेंटर को हटाने के बाद सभी भवनों के कमरों एवं आसपास को पूरी तरह से साफ-सफाई कराएं ताकि कोरोना का प्रभाव किसी बच्चों पर नहीं पड़े। डीएम ने कहा कि दूसरे राज्यों से काफी संख्या में प्रवासी आ रहे हैं। ए श्रेणी के स्थलों को प्रखंड स्तरीय एवं बी श्रेणी के स्थलों से आने वाले प्रवासियों को पंचायत स्तर, ग्राम स्तर एवं होम क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रवासियों का नियमित मेडिकल जांच होनी चाहिए। जो लोग बाहर से अपने घर पहुंच रहे हैं उन सबकी भी जानकारी लेकर नियमित जांच कराएं। सेंटर में रहने वाले प्रवासियों में किसी प्रकार का सिमटम देखा जाए तो हेल्थ क्वारंटाइन सेंटर में भेजकर इलाज कराएं। डीएम ने कहा कि यहां पर पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें आइसोलेशन में भेजकर इलाज कराना है। बाहर से आने वाले प्रवासियों को हर योजनाओं के तहत कार्य देते रहना है। ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। इसके लिए विकास के लंबित सभी योजनाओं का कार्य शुरू कराएं। सभी प्रवासी श्रमिकों का डाटा एकत्र कर उनके कार्य कुशलता की जानकारी प्राप्त करें ताकि उनके योग्यता के अनुसार वे कार्य दिया जा सके। उन्होंने छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए आर्थिक सहयोग दिए जाने की भी बात कही। बैठक में अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, उपविकास आयुक्त राजेश कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ अरविद कुमार के साथ ही सभी जिलास्तरीय अधिकारी भी मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार