रुपनचक में तिहरे हत्याकांड के बाद भय का माहौल : कुणाल

गोपालगंज : हथुआ थाना क्षेत्र के रुपनचक गांव में तिहरे हत्याकांड के बाद भय का माहौल है। रुपनचक गांव में अपराधियों की गोली से घायल पीएमसएच में भर्ती जेपी यादव को सरकार सुरक्षा उपलब्ध कराए। यह मांग भाकपा माले के प्रदेश सचिव कुणाल ने सरकार से किया। माले प्रदेश सचिव शुक्रवार को रुपनचक गांव में तिहरे हत्याकांड में मारे गए लोगों के स्वजनों से मिलने के बाद शहर स्थित माले कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपया मुआवजा देने तथा इस हत्याकांड में आरोपित विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेजने की भी सरकार से मांग किया। प्रेस वार्ता में माले विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि रूपनचक गांव में जो घटना हुई है वह काफी निदनीय है। सरकार पूरे मामले में सुस्त दिख रही है। भाजपा व जदयू के सरंक्षण में पल रहे अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में आरोपित जदयू विधायक अमरेंद्र कुमार पाण्डेय की सदस्यता भी समाप्त किया जाना चाहिए। प्रेसवार्ता में नैमुद्दीन अंसारी, जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया, लालबहादुर सिंह, सुभाष पटेल, जितेंद्र पासवान, राजेश यादव, राघव प्रसाद, मुखिया कमलेश प्रसाद, अर्जुन सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, गुड्डू यादव भी मौजूद रहे।

बिजली कटौती के खिलाफ मटिहनिया सल्लेहपुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार