बिजली कटौती के खिलाफ मटिहनिया सल्लेहपुर के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज : विशंभरपुर थाना क्षेत्र के मटिहानिया सल्लेहपुर गांव के ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के लचर व्यवस्था के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि विद्युत कर्मियों के गलत रवैया से घंटों बिजली की कटौती झेलनी पड़ रही है। जर्जर बिजली के तार टूटते रहते हैं। जिससे एक तरफ जानमाल को खतरा रहता है। वहीं ग्रामीणों को आए दिन घंटों बिजली की कटौती झेलनी पड़ती है। ग्रामीण मनजीत त्रिपाठी का कहना था कि इस बारे में कई बार विभागीय पदाधिकारियों को गांव के समस्या से अवगत कराया गया। पर कोई समाधान नहीं निकला। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि विद्युत विभाग द्वारा गांव की बिजली की समस्या का स्थाई निदान नहीं किया गया तो गांव के लोग विद्युत बिल देना बंद कर प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में अरविद तिवारी , ओमप्रकाश प्रसाद, भगवत प्रसाद, मनीष बैठा, ब्रह्मा शर्मा, विकास तिवारी, मुरारी गोंड समेत तमाम ग्रामीण शामिल रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार