टिड्डियों के हमले से निपटने को डीएम ने दिए कई निर्देश

जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने जिले में टिड्डियों के प्रवेश की आशंकाओं के बीच किसानों से सचेत रहने की अपील की है। हालांकि उन्होंने अपील करते हुए यह भी कहा है कि इससे पैनिक होने या घबराने की जरुरत नहीं है। जैसे ही यह लगे की टिड्डी का हमला हो रहा है, उससे बचने का एक बेहतर प्रावधान यह भी है कि ध्वनि यंत्र का इस्तेमाल करें। रोजमर्रे की तरह थाली-बर्तन बजाकर, लोहा पीटकर शोर करें। इससे काफी हद तक टिड्डी भागेंगे। शोर से टिड्डियों के भागने की संभावना रहती है।

डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। कहा कि कहीं भी अगर अटैक की सूचना मिलती है तो प्रखंड स्तरीय कृषि पदाधिकारियों को अवगत कराएं। सभी कृषि समन्वयकों, सलाहकारों को निर्देश दिया गया है कि किसानों को इस संबंध में पूरी जानकारी दें। सभी किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक को जिम्मेवारी दी गई है कि सौ-सौ किसानों के साथ बैठक करें और जागरूक करें। बैठक के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा गया है। कृषि विज्ञान केंद्र, सेखोदेवरा के अधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है कि किसानों को जागरूक करें और कैसे टिड्डी के हमले से बचा जा सकता है, इसकी जानकारी दें। ताकि साग, सब्जी समेत अन्य फसलों को बचाया जा सके। टिड्डियों का झुंड लगभग 30 हजार आदमी का भोजन चट कर जाते हैं। ये हवा के दिशा में हमला करते हैं। इससे बचाव के लिए अग्निशमन दस्ता को भी तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।
बंधन बैंक ने समूह की महिलाओं के बीच बांटे मास्क और साबुन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार