जिला स्तर पर अभाविप ने किया संगठन विस्तार

संवाद सूत्र, राघोपुर (सुपौल): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुपौल के द्वारा जिले के विभिन्न इकाई में संगठन का विस्तार शुक्रवार को किया गया। इस दौरान नगर मीडिया- सोशल मीडिया संयोजक एवं स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम का विस्तार किया गया। दायित्वों की घोषणा जिला मीडिया-सोशल मीडिया संयोजक अरुण जायसवाल एवं स्टूडेंट फॉर सेवा सुपौल के जिला संयोजक शंकर कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से की। जानकारी देते हुए जिला मीडिया-सोशल मीडिया संयोजक अरुण जयसवाल ने कहा कि अभाविप सुपौल जिला के सभी नगर इकाई में नगर मीडिया-सोशल मीडिया संयोजक सह संयोजक की घोषणा की गई, जिसमें त्रिवेणीगंज से कौशल कुमार को संयोजक, निर्मली से भावेश स्वर्णकार को संयोजक, पिटू यादव, चंदन राय को सह संयोजक, वीरपुर से सागर सत्या को संयोजक, रंजीत कुशवाहा को सह संयोजक का दायित्व दिया गया। स्टूडेंट फॉर सेवा जिला संयोजक शंकर कुमार ने कहा कि एसएफएस विद्यार्थी परिषद का एक आयाम है, जिसके अंतर्गत सेवा कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न नगर इकाई में स्टूडेंट फॉर सेवा नगर संयोजक एवं सह नगर संयोजक की घोषणा की गई, जिसमें त्रिवेणीगंज से रवि चोखानी को संयोजक, पार्थ सिंह को सह संयोजक, निर्मली से गौतम कुमार को संयोजक, कृष्णा कुमार, गोलू कुमार को सह संयोजक, वीरपुर से राजीव डिसूजा को संयोजक, मनोज कुमार को सह संयोजक का दायित्व दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओ सभी नये दायित्वान कार्यकर्ताओं को बधाई दी, जिसमें विभाग संयोजक शिवजी कुमार, विश्वविद्यालय संयोजक भवेश झा, जिला संयोजक राहुल कुमार, राम कुमार कर्ण, आशीष कुमार सिटू, मयंक वर्मा, मिथिलेश कुमार, मौसम सोना, नवीन कुमार, सूरज कुमार साह, नितेश जायसवाल, अभिनंदन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।

भाजपा आईटी सेल के जिला कार्यसमिति व विस प्रभारियों की घोषणा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार