अगर आप भी रात में सिर ढक कर सोते हैं तो जान लें इससे जुड़ी ये सच्चाई, कहीं देर न हो जाये

कोई भी व्यक्ति जब दिन भर काम करता है तो उसका शरीर थक जाता है, जिसके बाद हम चैन की नींद लेना चाहते हैं, लेकिन अगर आप सोने का सही तरीका नही अपनाते हैं तो आप बीमार भी हो सकते हैं, जी हाँ हम आपको बता दें कि आपके सोने का तरीका आपके स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित करता है, आज हम आपको इसी के बारे में एक बड़ी बात बताने जा रहे हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इन दिनों बारिश का मौसम खत्म हो रहा है और कुछ दिनों के बाद सर्दियाँ शुरू हो जाएँगी, और ऐसे में जब हम बिस्तर पर जाते हैं तो तुरंत ही रजाई या कम्बल के अंदर मुंह कर लेते हैं, जिससे हमें जल्दी से गर्माहट मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं मुंह ढक कर सोना सही है या गलत, आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं।
हम आपको बता दें की मुंह ढक कर सोना हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है, दरअसल जब हम मुंह ढक कर सोते हैं तो हमे बाहर से ऑक्सीजन प्राप्त नही हो पाती है, और चादर, रजाई या कम्बल के अंदर जितनी ऑक्सीजन होती है उसे हम सांस लेते समय अपने शरीर के अंदर खींच लेते हैं, जबकि कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ते हैं, इसलिए कुछ समय के बाद रजाई के अन्दर कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा इतनी ज्यादा हो जाती है कि सांस लेने में हम कार्बन डाइऑक्साइड अंदर खींचने लगते है, जो शरीर के लिए हानिकारक होता है।
जब हम रात भर इसी स्थिति में सोते रहते हैं तो अगली सुबह सोकर उठने पर हमारे शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है, जिससे शरीर में सुस्ती और थकान बनी रहती है, इसके साथ ही इसी कारण सिर में दर्द, शरीर में दर्द बना भी हो सकता है, इसका कारण ये है कि कार्बन डाइऑक्साइड की अधिकता हमारे मष्तिष्क की कार्यप्रणाली को गड़बड़ कर देती है, इसीलिए हमारा मन कहीं नही लगता है और हम चिड़चिडे होने लगते है।

अन्य समाचार