मोदी सरकार फिर से दे रही है सस्ता सोना खरीदने का मौका, फिर शुरू कर रही है ये स्कीम

इंटरनेट डेस्क। देश में अभी लॉकडाउन की वजह से शेयर बाजार की अनिश्चितता की के कारण गोल्ड में निवेश बेहतर विकल्प माना जाता है। गोल्ड में निवेश लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। ऐसा इस कारण कि गोल्ड में निवेश करने से लोगों को जोखिम कम और रिटर्न अच्छा मिलता है।


अब केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार एक बार फिर से लोगों को सस्ता सोना खरीदने का मौका देने जा रही है। केन्द्र सरकार अगले महीने की 8 तारीख से लोगों को सोने में निवेश का मौका देने जा रही है। केन्द्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बांड की तीसरी किस्त के तहत 8 से 12 के बीच इसका सब्सक्रिप्शन हासिल किया जा सकता है।

लोगों के पास इस दौरान सस्ता सोना खरीदने का अच्छा मौका होगा। जानकारों की मानें तो आगामी समय में सोने की कीमत 54,000 तक जा सकता है। अभी सोने की कीमत 47000 के करीब ही है। इससे पहले भी केन्द्र सरकार लोगों को सस्ता सोना खरीदने का मौका दे चुकी है। इस दौरान सोने में निवेश करने से चूके लोगों को अब सोना खरीदने का मौका मिलेगा।

अन्य समाचार