कमर दर्द से परेशान रहने वाले लोगो को अपनाना चाहिए यह घरेलू तरीका

आज के समय में कई लोग ऐसे हैं जो कमर दर्द से परेशान रहते हैं। इनमे केवल बुजुर्ग लोग ही नहीं बल्कि युवा पीढ़ी के लोग भी शामिल रहते हैं। आजकल कमर दर्द के होने का मुख्य कारण बदलती जीवनशैली के साथ कार्यालय में घंटों गलत पॉश्चर बैठे रहना है।

जी हाँ व यह समस्या अब न केवल आयु से जुड़ी है बल्कि इससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी भी तकलीफदेह साबित हो रही है। वहीँ ऐसे में कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए लोग ना जाने कैसे-कैसे घरेलू इलाज करते है व आज हम भी आपको कुछ घरेलू तरीका बताने जा रहे हैं जो आप कमर दर्द से छुटकारा पाने के लिए अपना सकते हैं।
* कमर दर्द से राहत पाने के लिए सरसो का ऑयल डालकर उसमें लहसुन की तीन-चार कलियाँ ले व इसी के साथ ही उसमे अजवाइन को डालकर गर्म कर लें। अब ठंडा होने पर इस ऑयल से कमर की मालिश करें। इस तरीका से आपको जल्द ही राहत मिलेगी।
*कमर दर्द से राहत पाने के लिए कढ़ाई में दो-तीन चम्मच नमक डालकर इसे अच्छी तरह से गर्म कर लें व अब इस गर्म नमक को किसी सूती कपड़े में बांधकर पोटली बना लें। इसके बाद इस पोटली से कमर की सिकाई करें बहुत ज्यादा जल्द ही आराम मिलने लगेगा।
*अपने कार्यालय में हर चालीस मिनट में अपनी कुर्सी से उठकर थोड़ी देर टहल लें। जी दरअसल कैल्शियम की कम मात्रा से भी हड्डियां निर्बल होने लगती हैं, जो कमर के दर्द का प्रमुख कारण बनती है इसलिए ध्यान रहे कि कैल्शियमयुक्त चीजों का सेवन करें।
*कमर दर्द से राहत पाने के लिए अजवाइन को तवे पर डालकर धीमी आंच पर सेंके व ठंडा होने पर धीरे-धीरे चबाते हुए निगल जाएं। अगर आप इसका नियमित सेवन करेंगे तो कमर दर्द में फायदा मिल जाएगा।

अन्य समाचार