क्वारंटाइन सेंटर में तोड़फोड़ को ले नौ के विरूद्ध केस दर्ज

- केंद्र प्रभारी की शिकायत पर पोठिया थाना में दर्ज किया गया मामला

संवाद सूत्र, पोठिया (किशनगंज): पोठिया प्रखंड के नौकट्टा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुलाबारी क्वारंटाइन सेंटर में तोड़फोड़ और मारपीट को लेकर नौ प्रवासी श्रमिकों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। क्वारंटाइन सेंटर प्रभारी शिक्षक इजहार सरवर की शिकायत पर पोठिया थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि आइपीसी की धारा 323 , 353, 188 ,269, 34 व महामारी कोविड एक्ट सहित सरकारी संपत्ति तोड़फोड़ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा आईटी सेल के जिला कार्यसमिति व विस प्रभारियों की घोषणा यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार घटना 26 मई यानी मंगलवार शाम की है। केंद्र प्रभारी व अन्य शिक्षकों से कुछ प्रवासी श्रमिकों ने कहा कि वे लोग घर जा रहे हैं। जिसपर केंद्र प्रभारी ने 14 दिनों का क्वारंटाइन अविध पूर्ण करने का हवाला दिया। इसी बात को लेकर शुरू हुई बहस के बीच प्रवासी श्रमिक उग्र हो उठे और बांस-बल्ला सहित टेबल, बेंच, मेज आदि को तोड़ डाला। केंद्र प्रभारी इजहार सरवर सहित दो अन्य शिक्षक अब्दुल कुद्दुस व वसीम रेजा के साथ भी मारपीट व अभद्रता की। मामले को लेकर केंद्र प्रभारी इजहार सरवर ने गुरुवार शाम को पोठिया थाना में कुल नौ प्रवासी श्रमिकों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कराया है। केंद्र प्रभारी ने आरोप लगाया है कि आरोपित सभी लोगों ने सरकार व प्रशासन द्वारा लागू किए नियम कानून को मानने से इंकार करते हुए सभी घर जाने की बात कह सरकारी कार्य में बाधा डाल तोड़फोड़ की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार