सीएमआर के लिए दो नए गोदाम का मिला आदेश, 40 सहमति पत्र जारी

सिवान । जिले में सीएमआर के लिए दरौली स्थित दो नए गोदाम की स्वीकृति विभाग ने दे दिया है। विभाग के आदेश मिलने के बाद सीएमआर के लिए पैक्स व मिलों को सहमति पत्र जारी करने का कार्य शुरू कर दिया है। अब कुल मिलाकर सात सीएमआर के लिए गोदाम हो गए। इससे पैक्सों से खरीफ सीजन में खरीदे गए धान के समतुल्य चावल प्राप्त करने में एसएफसी को कोई परेशानी नहीं होगी। पहले एसएफसी के द्वारा 30 पैक्सों को सहमति पत्र जारी किया गया था। शनिवार को जिला प्रबंधक विपिन बिहारी राय ने 40 और पैक्सों को सहमति पत्र जारी कर दिया। इस प्रकार से कुल 70 सहमति पत्र जारी हो गए। जिला प्रबंधक ने बताया कि महाराजगंज में पूर्व जारी सहमति पत्र के अनुसार एजीएम निखिल रंजन की उपस्थिति में सीएमआर लिया गया। गौर करने वाली बात है कि बीच में दो दिन सभी गोदाम भर जाने के चलते सीएमआर लेने का कार्य ठप हो गया था। एजीएम ने बताया कि अब दरौली में दो गोदाम मिलने से सीएमआर नियमित लिया जाएगा।

एक ही दिन मिले कोरोना के आठ नए मामले, 50 अब तक हुए ठीक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार