आधार कार्ड बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय में पहुंचने लगे लोग

संवाद सूत्र, सरायगढ़ (सुपौल): सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार कार्ड बनाने का काम एक बार फिर शुरू हो गया है। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन होने के कारण लंबे समय से आधार कार्ड बनाने का काम बंद था और इस कारण सैकड़ों लोगों की परेशानी बढ़ी थी। आधार कार्ड में किसी न किसी प्रकार की गड़बड़ी होने या मोबाइल रजिस्टर्ड नहीं होने के कारण भी लोगों को समस्याएं होती थी। लेकिन शनिवार के दिन से एक बार फिर यह काम शुरू हो गया है। आधार कार्ड बना रहे त्रिवेणीगंज के आरडीडी एजेंसी के संचालक अमर कुमार ने बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए यह काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक दिन में अधिक से अधिक 50 लोगों का आधार कार्ड बनाने या उसमें सुधार किया जा सकता है।

अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति समेत तीन बाइक जलकर राख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार