प्राइवेट शिक्षक संघ ने प्रशासन से मांगी आर्थिक सहायता

पूर्णिया। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले लगभग तीन महीने से बंद निजी शिक्षण संस्थानों ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है। इस संबंध में पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ के जिला कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें शिक्षकों ने संस्थान के बंद होने से उत्पन्न समस्याओं पर चर्चा की। कहा गया कि शिक्षण संस्थानों के बंद रहने से यहां कार्यरत सभी शिक्षक एवम कर्मचारी गंभीर आर्थिक संकट झेल रहे हैं। संस्थान बंद होने के कारण आय के सभी श्रोत बंद हैं। शिक्षकों के लिए शिक्षण कार्य के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। बैठक में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कई शिक्षकों ने शिरकत की। बैठक का मुख्य उद्देश्य लॉकडॉन अवधि में कोचिग संस्थानों का किराया एवं बिजली बिल माफ करने के साथ-साथ शिक्षकों को तत्काल आर्थिक सहायता के लिए प्रशासन से अपील की गई। इसके लिए जल्द ही शिक्षक संघ की ओर से एक ज्ञापन भी जिला पदाधिकारी को सौंपा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह ने की। उन्होंने बताया कि यदि प्रशासन की ओर से प्राइवेट शिक्षण संस्थानों को तत्काल कोई राहत नहीं दिया गया, तो शिक्षकों को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना होगा।

पूर्णिया में मिले आठ नए कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार