लगातार विलंब से पहुंच रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन



संवाद सहयोगी, किशनगंज: प्रवासी कामगारों को लेकर शनिवार को तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेनें किशनगंज पहुंची। ट्रेनों के घंटों विलंब से चलने के कारण सफर की थकान कामगारों के चेहरे पर साफ झलक रही थी।लेकिन किशनगंज की सरजमीं पर कदम रखते ही उनकी सारी थकान दूर हो गई। नंदुरबार से कामगारों को लेकर गुवाहाटी जा रही 09673 अप से किशनगंज में 71 प्रवासी श्रमिक उतरे। जबकि कोटा से न्यु कुचबिहार जा रही 09847 अप से मात्र तीन और छत्रपति शिवाजी शिवाजी महाराज से अलीपुरद्वार जा रही 01786 अप से 103 प्रवासी किशनगंज पहुंचे।
गस्त पर निकले एसपी, कई वाहन जब्त यह भी पढ़ें
ट्रेन आगमन की सूचना के साथ ही पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी अधिकारी और जवान अलर्ट हो गए। प्लेटफार्म पर कामगारों के स्वास्थ्य जांच के लिए 12 काउंटर बनाए गए थे। ट्रेन सवार कामगारों की बारी बारी से जांच की गई और बस के माध्यम से उनके गृह प्रखंड स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया। इस मौके पर पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों व जवानों के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थै। इस मौके पर मेजर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर राजेश कुमार तिवारी,इंस्पेक्टर मेराज हुसैन,टाउन थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर गंभीर पेगू, रेल थानाध्यक्ष सतीश कुमार आदि ने सुरक्षा की कमान संभाल रखा था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार