अरवल में 17 लोगों ने हराया कोराना को

अरवल : अरवल जिले में अब तक 17 लोगों ने कोरोना को हराकर नई जिंदगी की शुरूआत की है। शुक्रवार तक जिले में मात्रा 23 एक्टीव मरीज रह गए हैं। बीते 23 मार्च से जिले के 9723 लोग बाहर से वापस लौट चुके हैं। शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में 112, कलेर में 12, करपी में आठ, कुर्था में 17 तथा वंशी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 लोग दूसरे राज्य एवं जिले से आए जिन लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है।

डीएम के अनुसार जिला वाहन कोषांग में अन्य राज्यों एवं जिले से आए 346 अप्रवासी विभिन्न रेलवे स्टेशनों से ट्रेन से आए। अब तक कुल 9422 अप्रवासी यहां आ चुके हैं। डीएम ने कहा कि यूं तो 21 दिनों तक क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है लेकिन यदि उनके घर के अभिभावक संकल्प पत्र भरकर देंगे कि हमारे घर में रहने के लिए क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है तो उसके घर भेज दिए जा रहे हैं। दूसरे राज्य से कुल 9076 लोग आए थे उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। शुक्रवार को सात लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है। जो लोग ग्रीन जोन से आ रहे हैं उन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है जबकि रेड जोन से आने वाले लोगों को प्रखंड एवं पंचायतस्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में भेजा जा रहा है।
एडीजी की ओर से डीएम को सौंपी गई खाद्य सामग्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार