बीस पुड़िया स्मैक के साथ कुख्यात रंजन यादव गिरफ्तार

गोपालगंज। थाना क्षेत्र के तुलसिया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक स्कॉर्पियो पर सवार कुख्यात रंजन यादव को उसके पांच साथियों के साथ पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बीस पुड़िया स्मैक मिलने के बाद पुलिस ने कुख्यात रंजन यादव को गिरफ्तार कर शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उसके पांच साथियों पर पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी को सूचना मिली कि कुख्यात रंजन यादव अपने साथियों के साथ एक स्कार्पियों में सवार होकर तुलसिया गांव की तरफ जा रहा है। रुपनचक गांव में तिहरे हत्याकांड तथा इसके बाद रेपुरा गांव में विधायक पप्पू पांडेय के करीबी मुन्ना तिवारी की हत्या को देखते हुए कुख्यात रंजन यादव के उस इलाके में जाने की सूचना पर पुलिस सतर्क हो गई। एसपी के निर्देश पर नगर थाना, थावे, मीरगंज, उचकागांव और फुलवरिया थाना पुलिस ने तुलसिया गांव में छापेमारी कर कुख्यात रंजन यादव व उसके पांच साथियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर बीस पुड़िया स्मैक मिलने पर पुलिस ने कुख्यात रंजन यादव को गिरफ्तार कर उसे शनिवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके पांच साथियों के खिलाफ पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस कुख्यात के साथ पकड़े गए नगर थाना क्षेत्र के कुकुरभुका गांव निवासी गुड्डू कुमार, बुला यादव, सिधवलिया थाना क्षेत्र के खजुरिया गांव निवासी मनोज यादव, मांझा थाना क्षेत्र के छवही गांव निवासी शशिकांत कुमार तथा उचकागांव थाना क्षेत्र के पांडेय मथौली गांव निवासी रविद्र यादव से पूछताछ कर रही है।
होम क्वारंटाइन में रखे जाएंगे रेड जोन के बाहर से आने वाले लोग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार