अलग-अलग घटनाओं में तीन की मौत

संसू, दिघवारा : थाना क्षेत्र के मानपुर पंचायत के नवलटोला गांव में एक 12 वर्षीय किशोर की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद उसके शव को गंगा नदी से निकाला जा सका। मृतक नवलटोला गांव निवासी भागवत राय का पुत्र 12 वर्षीय संदीप कुमार है।

बताया जाता है कि दियारा में कृषि कार्य के लिए संदीप गंगा पार कर रहा था तभी डूब गया। मृतक दो भाई व तीन बहन में सबसे छोटा था। सूचना पर दिघवारा थानाध्यक्ष मिहिर कुमार व बीडीओ शशिप्रिय वर्मा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जाएगा। आग में झुलसकर युवक की मौत
इलेक्ट्रोनिक्स दुकानों पर लगी भीड़ तो कपड़े की दुकानों पर पसरा सन्नाटा यह भी पढ़ें
जासं, छपरा : बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव में आग से झुलसकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव निवासी भरत दूबे का 45 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर दूबे बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घर में भोजन पकाने के क्रम में गैस रिसाव से अचानक आग लग गई। आग लगने से वह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में रोना पीटना लग गया। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में ले लिया है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत
जासं छपरा : पूर्वाेत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के ढाला पर शनिवार को ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई। स्थानीय थाना की पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव सुरक्षित रखा है। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बतायी जाती है। बताया जाता है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गिरने के कारण उसकी मौत हुई है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार