प्रेस दिवस पर पत्रकारों को बीडीओ ने किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, वीरपुर(सुपौल): हिदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बीडीओ बसंतपुर देवानंद कुंवर के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर प्रखंड के तमाम पत्रकारों को सम्मानित किया गया। मौके पर सर्वप्रथम इन्होंने हिदी पत्रकारिता दिवस के महत्ता पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि 30 मई 1826 को उदन्त मार्तण्ड नाम का हिदी का प्रथम समाचार पत्र का सफर शुरू हुआ था और आगे चलकर भारतीय पत्रकारिता की नींव रखी गयी। पंडित युगल किशोर शुक्ल ने इसे कोलकाता से एक साप्ताहिक समाचार पत्र के तौर पर शुरू किया था, जिसके संपादक और प्रकाशक वे स्वयं थे। प्रत्येक मंगलवार को यह अखबार पाठकों तक पहुंचाया जाता था। इसलिए आज समस्त पत्रकार बंधुओं को हिदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई दी। इसके अलावा बीडीओ श्री कुंवर ने कोविड 19 से बचने एवं इससे लड़ने के उपायों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किये। कार्यक्रम में प्रखंड समन्वयक स्वच्छता मिशन नीतू चौधरी, पत्रकार ओमप्रकाश रस्तोगी, प्रवीण कुमार मिश्रा, मिथिलेश कुमार झा, प्रमोद कुमार, संजय कुमार सिंह, नंदकिशोर कुमार, राजीव कुमार ,,आरसी मेहता, अरविन्द कुमार, अभिषेक कुमार, नवीन कुमार, पंकज इन्दीवर, अजय कुमार, सुशील कुमार सहित अन्य सभी पत्रकार उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार