जिले में मिले 18 नए पॉजिटिव, दो हुए स्वस्थ

शेखपुरा। जिला में शनिवार को फिर 18 नए पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। पहले से संक्रमित दो लोग स्वस्थ भी हुए हैं। 18 नए मामले आने के बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 74 है। वहीं 16 लोग स्वस्थ भी हुए है। जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया 18 नए पॉजिटिव में सबसे अधिक 9 अरियरी प्रखंड के एक ही गांव से हैं। इसके अलावा शेखपुरा प्रखंड से 4, चेवाड़ा तथा बरबीघा से 2-2 एवं भागलपुर जिला के एक व्यक्ति शामिल हैं। नए संक्रमितों में 3 महिला तथा 15 पुरुष हैं। ये सभी प्रवासी हैं। इसमें 9 महाराष्ट्र के भिवंडी से, 4 गुजरात के सूरत से, 2 हरियाणा के गुरुग्राम व एक ़फरीदाबाद से, एक दिल्ली से तथा एक पंजाब के लुधियाना से आये हैं। भागलपुर के एक संक्रमित युवक को छोड़कर बाकी सभी जिला के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों पर रह रहे थे। इन सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। कोरोना को हराने वालों में कैथमा तथा जीयनबीघा के निवासी है।

स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार