अब बंदियों के लिए जेल में होगी आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था

शनिवार को जिला जज राजेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी की बैठक में मुख्य रूप से जेलों की व्यवस्था पर चर्चा की गई है। जिसमें मंडल कारा सासाराम व उपकारा बिक्रमगंज में आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव उमाशंकर ने बताया कि दिनोंदिन जिले में कोविड-19 के मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए मंडल कारा सासाराम व उपकारा बिक्रमगंज में आइसोलेशन वार्ड व क्वारंटाइन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है, ताकि जेलों में प्रवेश पाये गए नये बंदियों के कोरोना की प्रारंभिक जांच व उन्हें रखने की व्यवस्था हो सके। इसके अलावा जेल में प्रवेश पर स्टॉफ एवं सेवा प्रदान करने वाले कर्मियों की थर्मल स्क्रीनिग, वार्ड व जेल परिसर की साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन एवं मास्क उपलब्ध कराने का निर्देश जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया गया। साथ ही जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम पर पाबंदी एवं जागरूकता अभियान चलाने वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से कैदियों का उपस्थापन, जेल में डिजिटल प्रारंभिक स्तर पर जांच की व्यवस्था, बंदियों के बीच फिजिकल डिस्टेंस व इंफेक्शन की जानकारी होने पर तत्काल मेडिकल की व्यवस्था करने तथा विजिटर को वीडियो कॉन्फ्रेसिग के माध्यम से संपर्क करने व जेल से छोड़ने के समय से डिजिटल स्कैनिग की व्यवस्था करने का भी निर्णय लिया गया है। बैठक में डीएम पंकज दीक्षित, डीएसपी मुख्यालय बिदी मांझी, मंडल कारा अधीक्षक संजीव कुमार, उपकारा बिक्रमगंज के अधीक्षक किरण निधि समेत अन्य अधिकारी शामिल थे।
मां-बाप को प्रताड़ित करने वाला बेटा हुआ गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार