कोरोना के बीच जिले में विकास योजनाओं को दी जाएगी गति

बक्सर : कोरोना के बीच कुंद पड़ गई विकास की गति को अब तेज किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। इसके मद्देनजर शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग की, जिसमें विकास की धीमी रफ्तार को तेज करने की ताकीद की गई। डीएम ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ विकास योजनाओं पर चर्चा की और उनमें तेजी लाने के निर्देश दिए। जाहिर हो, कोरोना वायरस कोविड -19 के संक्रमण की वजह से लागू लॉक डाउन के कारण विकासात्मक कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। अब एक बार फिर इसको पटरी पर लाने की कवायद की जा रही है। इसके तहत डीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गति लाने हेतु नियमानुकूल प्रथम किस्त की राशि अविलंब देने का सख्त निर्देश दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधि के लिए इस पर तत्काल ध्यान देने का निर्देश दिया गया। वैसे परिवार जिनके पास आवास योजना हेतु जमीन नहीं है। उन्हें मुख्यमंत्री आवास स्थल क्रय योजना के तहत राशि देने के लिए भी निर्देशित किया गया। ताकि, उस राशि से जमीन का क्रय करके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने आवास का निर्माण कर सकें। इसके तहत सभी आवास सहायकों को क्षेत्रभ्रमण कर जमीन विहीन परिवारों को चिन्हित कर सूची बनाने का निर्देश दिया गया है। शौचालय की राशि से वंचित लोगों को भुगतान के निर्देश बैठक में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत गतिविधियों को पुन: शुरू करने के लिए भी निर्देशित किया गया। वैसे लोग जिन्होंने शौचालय बनवा लिया है। परंतु, सरकारी सहायता राशि से अब तक वंचित हैं, उन्हें अभियान चलाकर भुगतान करने का निर्देश दिया गया। यही नहीं, सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता देने तथा महादलित टोलों एवं जमीन विहीन परिवार वाले जगहों पर निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ करवाने को निर्देशित किया गया। हर घर नल का जल योजना को पूरा करने का फरमान गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हर घर नल का जल योजना को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी को इस कार्य का सघन अनुश्रवण करने की जिम्मेवारी दी गई। बैठक में जल जीवन हरियाली के तहत अतिक्रमण हटाने का कार्य पुन: शुरू करने के लिए भी निर्देशित किया गया। इस दौरान सार्वजनिक तालाब, पोखर के जीर्णोद्धार कार्य की शुरूआत हो जाने की जानकारी लघु सिचाई विभाग के अभियंता ने दी।

शराब मामले में सदर विधायक की अग्रिम जमानत याचिका खारिज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार