एडीजी की ओर से डीएम को सौंपी गई खाद्य सामग्री

अरवल : दिल्ली के अपर पुलिस महानिदेशक व आधुनिकीकरण ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट करूणा सागर के पहल पर चेन्नई के कनिष्क स्टील प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से शनिवार को प्रवासियों के लिए भोजन के लिए खाद्य सामग्री सौंपा गया। रेड क्रॉस सोसायटी के प्रेसिडेंट सह जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी को खाद्य सामग्री सौंपी गई। इस मौके पर सोसायटी के चेयरमैन देवेंद्र कुमार भी मौजूद थे। खाद्य सामग्री में चावल, दाल, आटा, सरसों तेल, रिफाइन, कंटेनर, सब्जी मसाला, आलू, प्याज तथा हरी सब्जी आदि सामग्री मौजूद था। खाद्य सामग्री को प्राप्त कर जिलाधिकारी काफी प्रसन्न दिखे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक ने सेवा की भावना का सुंदर एवं अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। इस विपदा की घड़ी में पीड़ित लोगों की सेवा के लिए वे आगे आए हैं इसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। उन्होंने इसके लिए सोसायटी की ओर से धन्यवाद दिया। डीएम ने कहा कि मुझे यह जानकारी मिली है कि वे जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। मैने भी उनसे बातचीत की और आगे भी सहयोग का आग्रह किया। मौके पर चेयरमैन ने कहा कि पिछले कई दिनों से अप्रवासी भाईयों को ताजा खाना खिलाया जा रहा है। इस कार्य में कई लोगों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया है। उन्होंने कहा कि करूण सागर जी काफी संवेदनशील व्यक्ति हैं। भाजपा नेता पीयूष कुमार ने कहा कि उनसे जब भी सामाजिक महत्व के कार्य में सहयोग किए जाने का आग्रह किया जाता है तो वे इसे स्वीकार करते हैं। उनका मानना है कि जहानाबाद से तो उनका गहरा लगाव है हीं अरवल को भी अपना अभिन्न अंग मानते हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार