इलेक्ट्रोनिक्स दुकानों पर लगी भीड़ तो कपड़े की दुकानों पर पसरा सन्नाटा

जासं छपरा : लॉक डाउन में ढील देने के बाद कपड़ा और रेडीमेड दुकानों पर एक सप्ताह तो भीड़ लगी लेकिन दूसरे सप्ताह से उन दुकानों पर सन्नाटा पसर गया है। दुकानदार अपनी दुकानें खोलकर बैठ रहे हैं लेकिन ग्राहक का इंतजार करते हुए दुकान खोलने का समय निकल जा रहा है। वहीं इलेक्ट्रानिक्स दुकानों एवं प्लास्टिक निर्मित समानों की दुकानो पर काफी भीड़ लग रही है। यही स्थिति अन्य दुकानों पर भी है। यहां बता दें कि लॉक डाउन के कारण शादी व्याह नहीं होने से कपड़ा और सोने-चांदी की दुकानो पर सन्नाटा पसरा रह रहा है। वैसे लंबे समय से लॉक डाउन जारी होने के कारण लोगों का व्यावसाय काफी प्रभावित है। वहीं लोगों का व्यवसाय प्रभावित होने के कारण खर्च पर भी नियंत्रण कर काम चलाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में लोग अति आवश्यक वस्तुओं की हीं खरीदारी कर रहे है। जिसके कारण कपड़ा और सोने-चांदी की दुकानों पर सन्नाटा रह रहा है। कपड़ा दुकानदारों का कहना था कि दुकान को संध्या चार बजे तक खोला जाना चाहिए। जिससे कुछ ग्राहक दुकानों तक पहुंच खरीदारी करते। वहीं शादी-व्याह नहीं होने के कारण कपड़ा का व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित है। लोग जरूरत की सामानों की खरीदारी के अलावें कुछ खरीद पाने में सक्षम भी नहीं है। ऐसी स्थिति में कपड़ा दुकानदारों के सामने विकट स्थिति उतपन्न हो चुकी है। क्योंकि उनके द्वारा लगन को देखते हुए खरीदारी तो की गई है लेकिन लॉक डाउन के कारण शादी नही होने से उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार