प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर किया उत्साहवर्धन

संवाद सूत्र, करजाईन बाजार(सुपौल): दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जिले में पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले लालू कुमार मेहता सहित अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके घर जाकर मुंह मीठा कराकर एवं पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। रतनपुर स्थित द पार्क ऑफ नॉलेज कोचिग के दसवीं बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कोचिग के छात्र एवं छात्राएं लालू कुमार मेहता 454 अंक, मनीष कुमार 441 अंक, संजीव 418अंक, बिट्टू 409 अंक, नेहा 407अंक, ज्ञानदेव 402 अंक आदि को कोचिग के निदेशक आरके रोशन एवं व्यवस्थापक पवन कुमार मेहता के द्वारा छात्राओं को उनके घर जाकर पुरस्कृत कर हौसलावर्धन किया गया। इस मौके पर आरके रोशन एवं पवन कुमार ने कहा कि पुरस्कार एवं हौसलावर्धन से अन्य विद्यार्थियों में भी पढ़ाई के प्रति ललक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि संस्थान के विद्यार्थियों के द्वारा विगत कई वर्षों से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बार भी शत-प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद कुमार मेहता सहित क्षेत्र के बुद्धिजीवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

प्रेस दिवस पर पत्रकारों को बीडीओ ने किया सम्मानित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार