दुकान खुलते भीड़ में संक्रमण से बेफिक्र

जहानाबाद : लॉकडाउन चार अब समाप्त होने वाला है लेकिन संक्रमण का खतरा टला नहीं। वैसे मिली छूट का लोग खूब फायदा उठा रहे हैं। जिन क्षेत्र में दुकानों को अनुमति नहीं मिली वहां सन्नाटा और जहां दुकानें खुली वहां शारीरिक दूरी से बेफिक्र होकर लोग घूम रहे हैं।

कोरोना वायरस के खतरे का ख्याल अब लोग अपने मन से निकाल दिए हैं। दुकान खोलते हीं बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। हालांकि लोगों की यह लापरवाही कभी भी भारी पड सकता है ।शनिवार को लॉकडाउन के अनुपालन के प्रति लोग निष्क्रिय दिख रहे थे। आवश्यक सामान की खरीददारी में कहीं भी शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं हो रहा था।इधर कई दिनों से लोग बेवजह भी घर से निकलने से परहेज नहीं कर रहे हैं। शहर के सभी चौक चौराहे, सब्जी मंडी समेत अन्य कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान गुलजार रह रहे हैं । हालांकि प्रशासन के निर्देश पर दुकानें दो शिफ्ट में खुल रहे हैं। पहले सुबह सात बजे से 11 बजे तक और फिर शाम में चार बजे से सात बजे शाम तक दुकानें खुल रही है। हालांकि दुकानें तो खुलती है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों से ग्राहकों के नहीं आने के कारण सड़क पर सन्नाटा पसर जा रहा है। खासकर दोपहर में सड़कें सुनी हो जा रही है। पुलिसकर्मियों द्वारा शारीरिक दूरी के अनुपालन के साथ-साथ आवश्यक सतर्कता का उद्घोषणा भी कराई जाती है लेकिन इसका फर्क लोगों पर अब नहीं पड़ रहा है।सब्जी मंडियों में लापरवाही का आलम चरम सीमा पर पहुंच चुका है । पुलिस कर्मी के डंडे भी अब नहीं वरस रहें हैं। जिसके कारण लोग की मनमानी बढ़ती ही जा रही है ।लोग बढ़ते संक्रमित मरीजों के कारण भी सचेत नहीं हो रहे हैं ।सभी लोग अपने-अपने स्तर से तर्क देने में लगे हैं।लोगों का कहना की अब संक्रमित लोगों प्रवासी हीं हैं। जिन्हें पहले से ही क्वारंटाइन सेंटर में रख गया है।
अलगना पइन में वर्षो से जमा शिल्ट, मशीन से सफाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार