संक्रमण काल में नहीं रहे कोई भूखा

अरवल : कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से लॉकडाउन है। इससे गरीबों की रोजी रोटी का संसाधन नहीं बचा। संक्रमण के इस काल में सरकार की यह कोशिश है कि कोई भी व्यक्ति राशन से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सभी पीडीएस दुकानदारों को नियमित राशन के साथ-साथ पांच किलो अतिरिक्त चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

अरवल के अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने शनिवार को जिले के पंचायत प्रतिनिधियों के साथ अलग-अलग सत्र में उक्त बातें कही। कहा कि जरूरतमंदों को एक किलो दाल भी उपलब्ध कराया जाना है। उन्होंने बैठक में मौजूद मुखिया, सरपंच समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों से वितरण कार्य में निगरानी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि एक भी जरूरतमंद सरकार की योजना से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी पीडीएस दुकानदार द्वारा कोई गड़बड़ी की जाती है तो इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक लाभुकों के खाते में एक हजार रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से भेजा जा रहा है। कई लोगों के राशन कार्ड में संलग्न आधार में त्रुटि रहने के कारण राशि नहीं पहुंच सकी है। हमलोगों का प्रयास है कि जल्द से जल्द उनलोगों तक भी राशि पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्र में वैसे लेागों का आधार कार्ड और बैंक खाता संख्या की जानकारी हासिल कर आपूर्ति विभाग को कार्यालय को उपलब्ध कराएं ताकि उनलोगों की समस्या को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। बैठक में पंचायत प्रतनिधियों के साथ-साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे।
एडीजी की ओर से डीएम को सौंपी गई खाद्य सामग्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार