अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस विफल

अररिया। नरपतगंज प्रखंड के गौडराहा विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार के 28 वर्षीय शिव शंकर उर्फ सिटू यादव हत्याकांड का चार दिन होने को चला है पर अब भी हत्यारा पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उक्त बातें हिदू हृदय सम्राट बजरंग दल के पूर्व अररिया जिला संयोजक मनोज सोनी ने कही। उन्होंने कहा नरपतगंज प्रखंड में पुलिस प्रशासन की लापरवाही से अब तक बहुत सारी हत्या व घटना हो चुकी है उसके बाद भी प्रशासन सतर्क नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा सिटू यादव की हत्या से पर्दा उठाए प्रशासन और बेलगाम हुए अपराधी पर शिकंजा कसे क्षेत्र को जंगलराज बनने नहीं दे। सोनी ने कहा जिस तरीके से सिटू का दर्दनाक हत्या किया गया है लोगों में काफी भयभीत है अंदर दहशत दिख रहा है। सिटू की हत्या किसने की क्योंकि कौन कौन से अपराधी इस हत्या में शामिल है लोगों के लिए यह एक सवाल बन चुका है सभी लोगों की नजर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर टिकी हुई है। उन्होंने कहा नरपतगंज की कानून व्यवस्था व सिटू यादव की हत्या को लेकर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से फोन पर बात कर सारी जानकारी दी है वहीं डीजीपी ने कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया है। इधर नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि सिटू यादव के हत्यारे की बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा कॉल डिटेल आने पर हत्या पर से पर्दा उठ जाएगा। घटना को लेकर परिजन सदमे में है।

जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष से अपराधियों ने मांगी एक करोड़ की रंगदारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार