पीएन कॉलेज के छात्र गूगल एप से करेंगे ग्रुप डिस्कशन

- शिक्षक वाट्सएप व यूट्यूब पर भेज रहे हैं स्टडी मैटेरियल

जासं, छपरा : प्रभुनाथ कॉलेज, परसा में लॉकडाउन में विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास के साथ ही उनके स्किल को बढ़ाने के लिए ग्रुप डिस्कशन भी कराया जाएगा। जिसकी तैयारी कॉलेज प्रशासन ने शुरू कर दी है। पीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पुष्पराज गौतम ने बताया कि व्याख्याता दीपा मुखर्जी, डॉ अनीता, सौरव भट्टाचार्य, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ. अनिल डॉ. विकास रंजन, कुमार वरुण, मनोज कुमार, अमोद कुमार, चंदन प्रकाश, मोहम्मद शमीम, व्हाट्सएप, फेसबुक व यूट्यूब पर विद्यार्थियों को प्रतिदिन पढ़ा रहे है। उसके साथ ही स्टडी मैटेरियल भी भेज रहे है। उसके साथ ही छात्र -छात्रों को जो लेक्चर दिया जा रहा है। इसे गूगल वेब एप से ग्रुप डिस्कशन भी कराया जाएगा। ताकि वे उसे अच्छी तरह से समझ सके। जिसमें देश - विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय के विद्वान प्राध्यापकों को भी जोड़ा जाएगा। ग्रुप डिस्कशन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी, आइआइटी, पटना विश्वविद्यालय पटना, दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली, केंद्रीय विश्वविद्यालय इलाहाबाद, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली समेत अन्य विश्वविद्यालय के प्राध्यापक शामिल होंगे। ग्रामीण क्षेत्र के इस कॉलेज के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पुस्तक भी पढ़ाया जाएगा। छात्र-छात्राओं को व्हाट्सएप पर स्टडी मैटेरियल भी भेजा जाएगा। उसके लिए कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सौरव भट्टाचार्य को नोडल ऑफिसर बनाया जाएगा। जबकि दीपा मुखर्जी, कुमार वरूण, बबीता, अनिल कुमार एवं पंकज कुमार उन्हें सहयोग करेंगे। जिसको लेकर कॉलेज प्रशासन ने तैयारी प्रारंभ कर दी है। उल्लेखनीय हो कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने स्नातक, स्नातकोत्तर, शोधार्थियों एवं बीएड कॉलेजो के विद्यार्थियों को आनलाइन क्लास चलाने के साथ ही ऑनलाइन गतिविधि बढ़ाने को कहा है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार